Fatehabad News : बीएड कॉलेज में फ्रैशर पार्टी, नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

0
113
Fresher's party in B.Ed. College, new students were welcomed by applying Tilak
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में फ्रैशर पार्टी में विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्या।
  • लखविंदर, संजय मिस्टर फेयरवेल, पूनम व कुमकुम मिस फेयरवेल बनी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में बीएड और बीएबीएड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक रानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के शुभ आरंभ में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीएड द्वितीय वर्ष से शाहिना, शालू व राहुल बीए बीएड से नैन्सी और पलक ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स का भी आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बीएड प्रथम वर्ष में लखविंदर को मिस्टर फेयरवेल व पूनम को मिस फेयरवेल चुना गया वही बीए बीएड से संजय को मिस्टर फेयरवेल व कुमकुम को मिस फेयरवेल चुना गया।

निर्णायक की भूमिका डॉ. नरेंद्र कुमार व मिस रेखा ने निभाई। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनकरानी ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रवक्ता सुमन बिश्नोई ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गांधी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को गांधीजी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने और 5 अक्टूबर को स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : हरियाणा लैब एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस को समर्थन