Fatehabad News : टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चार अतिरिक्त एसएसटी टीमें तैनात: निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा

0
119
Four additional SST teams deployed in Tohana assembly constituency: Election Officer Prateek Hooda
  • निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी और एफएसटी टीमों के साथ बैठक कर सख्त चेकिंग के दिए निर्देश
    हैनिश जिन्दल 

(Fatehabad News) टोहाना। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने अपने कार्यालय पर हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर टोहाना विधानसभा के लिए लगाए गए एसएसटी व एफएसटी टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारी ने टीम को सख्त निर्देश दिए कि जो भी वाहन नकदी, शराब या अन्य अवैध सामग्री ले जाते हुए पाए जाएं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए और चालान किया जाए।

विधानसभा क्षेत्र में चार एसएसटी व दो वीएसटी टीमें अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई

निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व बिना किसी बाधा के सम्पन्न करवाने के लिए टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चार एसएसटी व दो वीएसटी टीमें अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र में अब 8 एसएसटी व 4 वीएसटी टीमें कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी टीमें अपनी ड्यूटी का निर्वहन चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार करें। टीम मुख्य नाको के साथ-साथ छोटे-छोटे नाकों पर भी निगरानी रखें, जहाँ अवैध गतिविधियों और चुनाव प्रचार सामग्री की संभावना हो सकती है।

50 हजार रुपये से ज्यादा कैश, हथियार, प्रचार सामग्री, शराब, नशे से संबंधित अन्य कोई सामान इत्यादि को चेक करेंगे

निर्वाचन अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी साधन को बिना चेकिंग जाने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि टीमें गाड़ियों की अच्छी तरह चेकिंग करना सुनिश्चित करेगी, जिसके तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश, हथियार, प्रचार सामग्री, शराब, नशे से संबंधित अन्य कोई सामान इत्यादि को चेक करेंगे और वीडियो ग्राफी भी करवाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि टीम चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए होटलों और गोदामों में छुपाई गई अवैध शराब व अन्य सामग्री की जांच करें। चेकिंग प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाए ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में करवाया गया ईवीएम कमिशनिंग कार्य