(Fatehabad News) रतिया। गोगामेड़ी सेवा ट्रस्ट रतिया द्वारा आज गोगामेड़ी प्रांगण में बाबा तेज गिरि जी के सानिध्य व सरंक्षक हरिकेश मंगला की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमे ट्रस्ट के प्रधान राम गोपाल (पाल)ने ट्रस्ट को अपना इस्तीफा सौंपा। जिसे कमेटी द्वारा स्वीकार किया गया।

ट्रस्ट द्वारा उनके द्वारा किये गए सेवा कार्य व उनके कार्यकाल की सराहना की गई। कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से अमरीक सिंह सैनी को प्रधान चुना गया और उन्हें नई कार्यकारणी चुनने का अधिकार दिया गया प्रधान अमरीक सैनी ने नई कार्यकारणी की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्य सरंक्षक राम गोपाल, सरंक्षक हरिकेश मंगला व राजकुमार मित्तल ,उप प्रधान विजय सोनू जिंदल,जोगिंदर सिंह व राजकुमार सिंगला, सचिव विनोद बंसल,सह सचिव राजकुमार( राजू) करण्डी, कोषाध्यक्ष हरपाल ग्रोहा, सह कोषाध्यक्ष राजू हरियाणा टिम्बर,प्रेस प्रवक्ता जनक राज गोयल व मीडिया प्रभारी नीटू गोयल को चुना गया और कार्यकारणी सदस्य के रूप में सोमनाथ गर्ग, गुरलाल सिंह, मिट्ठू तेलीवाड़ा,लीला सैनी,प्रेम बंसल,बाघा महंत, प्रवीण गर्ग,रमेश गर्ग पपू,जसपाल सिंह, काकू सैनी,हरबंस खन्ना, संजय मोदी,प्रवीण सिंगला, विष्णु बंसल,नरेश धनोला,तोतू गिर,राज झंडी, उपदेश वठल, अमन जैन आदि को चुना गया।

प्रधान अमरीक सैनी ने गोगामेडी सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह इसे अपने तन मन धन से निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस बार भी गोगामेड़ी पर गोगा जाहरवीर जी का वार्षिक मेला हर बार की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट द्वारा उच्च सत्र पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।