(Fatehabad News) टोहाना/जाखल। नगरपरिषद टोहाना में आयोजित समाधान शिविर में वीरवार 24 अक्टूबर को शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों की समस्याओं का समाधान मौके ही पर ही किया गया। शिविर में मोबाइल नंबर बदलवाने व डिवेलपमेंट चार्ज से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निवारण किया गया। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय टोहाना व जाखल में चल रहे समाधान शिविर में 24 अक्टूबर को कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक नगरपरिषद टोहाना, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय टोहाना व जाखल में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज की स्थापना संभव : प्रेमलता सर्राफ