(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष मनदीप कौर व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार 7 नवंबर को स्थानीय एमएम कॉलेज में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
उक्त शिविर में एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर शिविर का शुभारंभ किया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एक मानवतावादी संगठन

शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सर जीन हैनरी ड्यूनाट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने रेडक्रॉस की गतिविधियों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को रेडक्रॉस के साथ जुडक़र मानवतावादी कार्यों को निस्वार्थ सेवा भावना से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अवगत करवाया कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रतिभागियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाया जा सकें। शिविर में जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से 100 विद्यार्थी और 20 अध्यापक भाग ले रहे हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह ने प्रतिभागियों को रेडक्रॉस शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें निस्वार्थ एवं परोपकार के भाव के साथ स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता के संदेश के साथ आगे बढऩा चाहिए।

इसके साथ ही शिविर में योग अध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को योगा व जिला बाल संरक्षण इकाई से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर एडवोकेट बृजेश कुमार ने विद्यार्थियों को बाल अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, सुनील भाटिया, रामप्रताप, डॉ. मीनाक्षी कोहली, डॉ. प्रतिभा मखीजा, प्रो. प्रीत कौर, प्रो. श्रुति, कृष्ण कुमार कुक्कड़, अंजु रानी आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण कर बुजुर्गों से मिले सेशन जज