![Fit India week concluded in B.Ed. College, many activities were conducted to keep students fit Fatehabad News : बीएड कॉलेज में फिट इंडिया सप्ताह का समापन, विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए करवाई गई अनेक गतिविधियां](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2024/12/fit-india-week-696x615.webp)
(Fatehabad News) फतेहाबाद। फिट इंडिया सप्ताह के छठे संस्करण का उत्सव के अन्तर्गत एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्पोट्र्स एवं योग क्लब एवं एनएसएस यूनिट के द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्रूक्रम का आज समापन हुआ। फिट इंडिया सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कड़ी में प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को फिट रहने की प्रतिज्ञा करवाई गई।
विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
फिट इंडिया सप्ताह के दूसरे दिन स्पोट्र्स एवं योगा इंचार्ज पुनीत कुमार ने योग के द्वारा अपने स्वस्थ शरीर को स्वस्थ कैसे रखा जाता है, के बारे में बताया गया। फिट इंडिया सप्ताह के तीसरे दिन मनोरंजक खेलों के द्वारा फिट रहने के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके बाद चौथे दिन स्वास्थ्य से संबंधित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यार्थियों ने भाग लिया और फिट रहने के लाभों बारे विचार प्रस्तुत किए। पांचवें दिन इंचार्ज डॉ. कमला जोशी के द्वारा विद्यार्थियों को ध्यान के बारे में बताया गया और उन्हें ध्यान करने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ध्यान करने से तनाव कम होता है और मन शांत रहता है। इससे फोकस और याददाश्त बेहतर होती है। फिट इंडिया सप्ताह के अंतिम दिवस में विद्यार्थियों की शतरंज प्रतियोगिता करवाई गई और बताया गया कि विभिन्न खेलों के द्वारा भी अपने शरीर को फिट रखा जा सकता है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।