Fatehabad News : आधी रात टायरों की दुकान में लगीं आग, डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान जलकर हुआ राख

0
88
Fire broke out in a tyre shop at midnight, goods worth more than 1.5 lakh burnt to ashes

(Fatehabad News) जाखल।  शहर के चंडीगढ़-बुढलाडा रोड पर स्थित बीती रात्रि एक टायरों की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंच गया और उसने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर पहुंचें अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दुकान संचालक द्वारा आगजनी की इस घटना से उसका लगभग डेढ़ लाख रुपए नुकसान होना बताया गया है।

चंडीगढ़-बुढलाडा रोड पर टायर हाउस की बड़ी दुकान है। यहां पर वाहनों के टायर और रिम का बड़ा कारोबार है। शनिवार की देर रात करीब 12 बजे दुकान में अचानक से आग लग गई। बताया जाता है कि राहगीरों ने आग की घटना की सूचना दुकान मालिक यमन सिंगला को दी। सूचना पर दुकान मालिक और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। यमन सिंगला ने बताया कि दुकान बंद थी, रात को अचानक से आग लग गई।

टायर होने की वजह से आग तेजी के साथ फैल गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत से काबू पाया। इसके बाद दुकान के अंदर आकर देखा तो टायरों की दुकान के ऊपर बने स्टोर में काफी मात्रा में रखें गए साइकिल, बाइक के टायर व रिम में से करीब 60-70 बाइक के टायर व 200 के करीब साइकिलों के टायर तथा काफी रिम जलकर राख हो गए। दुकान मालिक की मानें तो आग लगने से उसका अमूमन डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू शहर के सुभाष ढाणी में बगैर ढक्कन के नाले दे रहे हादसों को न्यौता