Fatehabad News : सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की मौजूदगी में हुई पोलिंग पार्टियों की फाइनल रेंडमाइजेशन

0
99
Final randomisation of polling parties was done in the presence of general observer Jagadeesha KG
लघु सचिवालय स्थित एनआईसी वीसी रूम में पोलिंग पार्टियों की फाइनल रेंडमाइजेशन करवाते सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। लघु सचिवालय के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में वीरवार को टोहाना और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की देखरेख में पोलिंग पार्टियों और माइक्रो ऑब्जर्वर की फाइनल रेंडमाइजेशन की गई। विधानसभा क्षेत्र टोहाना और फतेहाबाद के सभी बूथों पर जाने वाली पोलिंग पार्टियों और माइक्रो ऑब्जर्वर की कंप्यूटर बेसड सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन की गई। इस रेंडमाइजेशन के बाद पोलिंग पार्टियों को बूथ अलॉट कर दिए गए है।

क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां निर्धारित की गई

संबंधित पार्टी अब अलॉट किए गए अपने बूथ पर ही पांच अक्टूबर को मतदान करवाएगी। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 233 पोलिंग बूथों के लिए 1126, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के 244 पोलिंग बूथों के लिए प्रीजाइडिंग, अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर तथा पोलिंग ऑफिसर का रेंडमाइजेशन किया गया है। इसके अलावा क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। 4 अक्टूबर को टोहाना विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को लघु सचिवालय टोहाना से चुनाव सामग्री देकर अपने बूथों के लिए रवाना किया जाएगा।

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा से चुनाव सामग्री देकर रवाना किया जाएगा। 5 अक्टूबर को मतदान होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों से संबंधित ईवीएम, वीवीपैट सहित दूसरी चुनाव सामग्री सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बनाए गए विधानसभा अनुसार स्ट्रॉंग रूम में जमा करवाएंगी। विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम को सील किया जाएगा। सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

इस अवसर पर फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, टोहाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीम प्रतीक हुड्डा, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन परमेश सिंह, डीआईओ रमेश शर्मा, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सिहाग आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : अनाज मंडी में धान फसल को सूखाकर लाये किसान : उपायुक्त मनदीप कौर