Fatehabad News : भाजपा के 10 सालों के शासन में विकास को तरसता रहा फतेहाबाद, नहीं मिला कोई बड़ा प्रोजेक्ट : अनिल ज्याणी

0
132
Fatehabad yearned for development during 10 years of BJP: Anil Jyani
सुझाव दो यात्रा के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं फतेहाबाद से टिकट के प्रबल दावेदार अनिल ज्याणी ने अपने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया। अनिल ज्याणी द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के विकास को लेकर यात्रा निकालकर जनता से सुझाव मांगे जा रहे है। उनकी ‘सुझाव दो यात्रा’ आज गांव ढाणी मियां खां, चबला मोरी, खाराखेड़ी, भोड़ा, बड़ोपल होते हुए गांव गोरखपुर पहुंची। इन गांवों में पहुंचे कांग्रेस नेता का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और चुनावों में खुलकर समर्थन देने की भी घोषणा की। यात्रा के दौरान अनिल ज्याणी ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनके गांवों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे और कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी कामों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

दर्जनभर गांवों में पहुंची कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी की ‘सुझाव दो यात्रा’, ग्रामीणों ने दिया खुलकर समर्थन

ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में परिवर्तन की ब्यार बह रही है। भाजपा कुशासन को 10 सालों तक झेलनी वाली प्रदेश की जनता आज बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के कार्यकाल में फतेहाबाद विकास के मामले में पिछड़ा रहा। विधायक यहां कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट लाने में असफल साबित हुए। सरकार ने फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर नगरपरिषद चुनावों में वोट बटोरे और उसके बाद यहां से मेडिकल कॉलेज को टोहाना विधानसभा में शिफ्ट कर दिया गया। इससे फतेहाबाद की जनता अपने आप को ठगा-सा महसूस करने लगी और विधायक के खिलाफ जनता की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों तक विकास के मामले में फतेहाबाद की जनता से भेदभाव किया। यही कारण रहा कि सीएम को फतेहाबाद में जनसभा के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने तक के लिए कोई काम नहीं मिला। ऐसे में वह भी कांग्रेस सरकार के समय हुए विकास कार्यों को गिनवाते नजर आए। अनिल ज्याणी ने कहा कि कांग्रेस की सोच प्रदेश के सभी कोनों का बिना भेदभाव विकास करवाने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता को महंगाई से निजात दिलवाई जाएगी। फतेहाबाद में ठप्प पड़े विकास कार्यों को फिर से गति दी जाएगी और यहां कानून व्यवस्था का राज होगा।