Fatehabad News : नेशनल कब-बुलबुल उत्सव में छाए फतेहाबाद के विद्यार्थी, डीईओ ने किया सम्मानित

0
72
नेशनल कब-बुलबुल उत्सव में छाए फतेहाबाद के विद्यार्थी, डीईओ ने किया सम्मानित
नेशनल कब-बुलबुल उत्सव में छाए फतेहाबाद के विद्यार्थी, डीईओ ने किया सम्मानित

(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में गदपुरी, पलवल स्थित राष्ट्रीय युवा परिसर में आयोजित नेशनल लेवल कब बुलबुल उत्सव, गोल्डन एरो अवार्ड कैंप में श््राानदार प्रदर्शन कर लौटे प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई व ग्राम पंचायतों ने सम्मानित किया। जिला संगठन आयुक्त (कब) महाबीर प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष भारत स्काउट एंड गाइड 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस व स्थापना दिवस मनाता है। इसी के तहत भारत स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान गदपुरी पलवल में नेशनल लेवल कब बुलबुल उत्सव व गोल्डन एरो अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा की गई वर्षभर की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें देशभर के 12 राज्यों के 200 कब और बुलबुल ने भाग लिया और सात प्रकार की गतिविधियां कराई गई।

कब बुलबुल नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित हुए प्रतिभागी

इनमें जिला फतेहाबाद की तरफ से राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर की 5 बुलबुल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मताना की 4 बुलबुल और राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना से 6 कब ने भाग लिया। बुलबुल की टीम ने ग्रुप डांस, स्टोरी टेलिंग, स्टेट एग्जिबिशन व ग्रुप सॉन्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ऑल ओवर रनर चैम्पियन खिताब जीता। आज इन कब बुलबुल के वापस लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बच्चों का स्वागत किया वह उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अलावा गांव दौलतपुर व मताना पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांव वासियों ने सभी लड़कियों को ढोल के साथ गांव में भ्रमण किया और सम्मानित किया। बुलबुल टीम की अगुवाई जिला संगठन आयुक्त (बुलबुल) कांता सोनी व फ्लोक लीडर सुनीता सिहाग ने की।

जिन्होंने बहुत ही मेहनत करके छोटे-छोटे बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनकी तैयारी करवाई। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रामचंद्र वर्मा, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) माया खारोलिया, प्रवीण कुमार प्राचार्य राजकीय व.मा. विद्यालय दौलतपुर, अशोक कुमार मुखिया राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर, सुनीता रानी मुखिया राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर, अनिल मेहता क्लस्टर हेड गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिजरावां खुर्द, सरिता गेरा प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मताना के अलावा बच्चों के अभिभावक व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स