Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई

0
112
Fatehabad police's rapid action
  • बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने चोरी हुए ट्राले को कुछ ही घंटों में मेवात से किया बरामद

(Fatehabad News) फतेहाबाद।  5 नवंबर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार सदर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी टीम ने पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्राले को कुछ ही घंटों में मेवात से बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ोपल चौकी इंचार्ज एसआई राधेश्याम ने बताया कि दिनांक 3 नवंबर को पुलिस चौकी में विष्णु पुत्र भगतराम निवासी सारंगपुर जिला हिसार, हाल निवासी ढाणी खराखेड़ी फतेहाबाद, ने एक दरखास्त दी थी कि उसका ट्रक (ट्राला) ईश्वर सिंह फीलिंग स्टेशन नयारा पेट्रोल पंप खराखेड़ी पर खड़ा किया था, पेट्रोल पंप के सेल्जमैन सुरेश पुत्र हवासिंह ने फोन कर बताया कि आपका ट्राला पेट्रोल पंप पर नहीं है। सूचना के तुरंत बाद में वहां पहुंच कर देखा तो मेरा ट्रक ट्राला वहां नहीं खड़ा था।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से टीम गठित करके छानबीन शुरू कर दी। पुलिस तुम ने कड़ी मेहनत करते हुए मात्र 24 घंटे में मेवात से चोरी हुआ ट्रक (ट्राला) बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है,जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की 107वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित