(Fatehabad News) रतिया। रतिया के गांव सुखमनपुर मे आज भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव में पौधे लगाकर के पर्यावरण बचाने एक कदम उठाया है भगत सिंह युवा क्लब के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि हम गांव की जगह-जगह पर 300 पौधे से ज्यादा पौधे लगा चुके और आगे भी निरंतर यह काम 15 अगस्त तक चलता रहेगा और हमारे क्लब के सदस्यों में संकल्प लिया है जब तक यह पौधे बड़े नहीं होते तब तक उनकी देखभाल करेंग इस अवसर पर उनके साथ सुभाष वर्मा शोनू मदन आनंद मनीष कंबोज वन मित्र रवि नरेंद्र अमरजीत केसर बलराज ईश्वर संदीप अमन वन्य साथी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग
यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट