Fatehabad News : शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव सुखमनपुर में किया गया पौधारोपण

0
196
Fatehabad News Tree plantation done by Shaheed Bhagat Singh Youth Club
(Fatehabad News) रतिया। रतिया के गांव सुखमनपुर मे आज भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव में पौधे लगाकर के पर्यावरण बचाने एक कदम उठाया है भगत सिंह युवा क्लब के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि हम गांव की जगह-जगह पर 300 पौधे से ज्यादा पौधे लगा चुके और आगे भी निरंतर यह काम 15 अगस्त तक चलता रहेगा और हमारे क्लब के सदस्यों में संकल्प लिया है जब तक यह पौधे बड़े नहीं होते तब तक उनकी देखभाल करेंग इस अवसर पर उनके साथ सुभाष वर्मा शोनू मदन आनंद मनीष कंबोज वन मित्र रवि नरेंद्र अमरजीत केसर बलराज ईश्वर संदीप अमन वन्य साथी उपस्थित थे।