Fatehabad News : भाजपा विधायक की नाकामी के चलते विकास के मामले में पिछड़ा फतेहाबाद : सुनैना चौटाला

0
55
Fatehabad is lagging behind in terms of development due to the failure of BJP MLA: Sunaina Chautala
मस्जिद वाला मोहल्ला में पहुंची इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला का स्वागत करती महिलाएं।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद में इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है। आए दिन मिल रहे जनसमर्थन और पार्टी में हो रही ज्वाइनिंग ने इनेलो प्रत्याशी के ग्राफ को बढ़ाने का काम किया है। इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी सुनैना चौटाला के सम्मान में शहर के मस्जिद वाला मोहल्ला में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंची सुनैना चौटाला का सैंकड़ों महिलाओं और शहरवासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

महिलाओं ने सुनैना चौटाला को श्री श्याम प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया

सुनैना चौटाला के मिलनसार स्वभाव ने सभी लोगों को प्रभावित करने का काम किया और लोगों ने एक स्वर में फतेहाबाद से भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को चलता करने और इनेलो प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने की बात कही। महिलाओं ने सुनैना चौटाला को श्री श्याम प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। शहरवासियों द्वारा दिए जा रहे समर्थन से गद्गद सुनैना चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद की जनता द्वारा उन्हें जो सहयोग और समर्थन दिया जा रहा है, वह इस अहसान को कभी भूल नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने फतेहाबाद की जनता को ठगने का काम किया है। आज विकास के मामले में शहर के पिछड़े होने का सबसे बड़ा कारण स्थानीय विधायक और भाजपा प्रत्याशी है। यहां के विधायक ने 5 साल के अपने शासनकाल में केवल अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है। नगरपरिषद के पास करोड़ों रुपये होने के बावजूद विधायक के नकारेपन के कारण अधिकारी कोई काम नहीं करवा सके।

नगरपरिषद में विधायक के इंटरफेयर के चलते कोई भी विकास का प्रोजेक्ट यहां सिरे नहीं चढ़ पाया और लोगों में विधायक के कारनामों को लेकर काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला फतेहाबाद को अपना परिवार मानते हैं और पूर्व में भी उन्होंने नगरपरिषद में प्रोपर्टी आईडी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर शहर में रूके पड़े विकास कार्यों को फिर से गति दी जाएगी। नगरपरिषद में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा और लोगों के लिए सिरदर्द बनी प्रोपर्टी आईडी जैसी योजनाओं को बंद किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सुमनलता सिवाच, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, बीसी सैल जिलाध्यक्ष भागीराम सोनी, अजय कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, एडवोकेट राजेश शर्मा, कंवलजीत बिट्टा, डॉ. दुर्गा सोनी, राजेन्द्र ढाका, दलीप कथूरिया, लविश गाबा, विकास कुकड़ेजा, रामलाल सरदाना सहित अनेक कार्यकर्ता व भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Rewari News : कबड्डी में पाटोदा तथा वालीबॉल में पथरेड़ी की टीम बनी विजेता