Fatehabad News : किसानों को बाग एवं सब्जी फसल के उत्पादन तकनीक बारे दी जानकारी

0
101
Farmers were given information about production techniques of garden and vegetable crops
गांव एमपी रोही में आयोजित बागवानी जागरूकता शिविर को संबोधित करती उद्यान विकास अधिकारी डॉ. रीतिका।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उद्यान विभाग की ओर से गांव एमपी रोही में बागवानी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 किसानों ने भाग लिया। बागवानी जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को बाग एवं सब्जी फसलों के उत्पादन, तकनीक बारे विस्तृृत जानकारी देना तथा बागवानी फसलों का जिले में क्षेत्र में बढ़ोतरी करना है।

उद्यान विकास अधिकारी डॉ. रीतिका ने किसानों को बाग एवं सब्जी फसल के उत्पादन तकनीक बारे विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे फसलों में कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करें ताकि जहर रहित फल एवं सब्जी का उत्पादन किया जा सके। इसके साथ ही कृृषि विविधिकरण को अपनाकर ज्यादा से ज्यादा बागवानी फसलों को अपनाये। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा मुख्य रूप से नये बागों हेतु 43000 रुपये प्रति एकड़ व एकीकृत सब्जी उत्पादन हेतु 15000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान की जा रही है।

बागों में मुख्यत अमरूद, सिटरस, आडू, अंजीर, अनार, स्ट्राबेरी के नये बागों के पौधा रोपण पर सहायता प्रदान की जा रही है तथा बांस के सहारे सब्जी की खेती, लॉ टनल व ड्रीप पद्धति पर सब्जी उत्पादन हेतु सहायता दी जा रही है। सभी स्कीमों का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। लाभार्थी को स्कीम का लाभ लेने हेतु होर्टनैट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकरण करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा के विवरण सहित सभी दस्तावेज उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : स्वामित्व योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बीडीपीओ कार्यालयों में लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर