• एमआईडीएच के अंतर्गत गांव बनगांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन
  • सेमिनार में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी बागवानी फसलों के रखरखाव व प्रबंधन की जानकारी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) स्कीम के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा गांव बनगांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बागवानी फसलों को अधिक से अधिक लगाये

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेती से हटकर किसानों को कृृषि विविधीकरण को अपनायें व बागवानी फसलों को अधिक से अधिक लगाये। धान की खेती में पानी की बहुत ज्यादा खपत होती है तथा जिसके कारण भूमि का जलस्तर बहुत नीचे गिरता जा रहा है जो कि भविष्य के लिये बहुत नुकसान देय है। उन्होंने कहा कि किसान पोलीहाउस व नैट हाउस में सब्जियों की खेती करके कई गुणा आमदनी प्राप्त कर सकता है।

सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 35 से 100 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवा रही

सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बाग लगाने, सामुदायिक तालाब बनाने, संरक्षित खेती, कोल्ड स्टोर, बागवानी मशीनीकरण इत्यादि पर 35 से 100 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवा रही है। कार्यक्रम के दौरान चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृृषि विश्वविद्यालय, हिसार के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ. ओमप्रकाश व डॉ. अनु द्वारा विभिन्न बागवानी फसलों के रख-रखाव, प्रबंधन, कीट नियंत्रण बारे विस्तार से जानकारी दी व किसानों की बागवानी फसलों से संबंधित समस्याओं का मौके पर निदान किया।

उद्यान विकास अधिकारी पवन कुमार ने बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सेमिनार में प्रगतिशील किसानों द्वारा स्टॉल लगाई गई जिसमें मधुमक्खी, मशरूम, संरक्षित खेती, बागवानी मशीनीकरण व इफको द्वारा प्रदर्शनी दर्शाई गई। जिला के प्रगतिशील किसान सुरजीत ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया।

कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल विविधिकरण के तहत बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक उपज प्राप्त करते हुए अपनी आमदनी को बढायें।

इस मौके पर खाद्य तकनीशियन डॉ. अमरजीत ने सब्जी एवं फलों में वल्यूएडिशन जैसे आचार, मुरब्बा, जैम जैली इत्यादि तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी ताकि किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सके। इस कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में खंड कृषि अधिकारी डॉ. जय कुमार, हरको फैडरेशन से रजनी, फिल्ड अधिकारी इफको सुनील कुमार, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. रीतिका, विवैक बैनीवाल, बलवान कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : केंद्रीय मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, योग गुरू रामदेव