- खरीद एजेंसियां मानक के अनुसार अनाज मंडियों से फसल की खरीद सुनिश्चित करें
- उपायुक्त ने बैठक लेकर खरीद एजेंसियों और मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दिए निर्देश
(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने खरीफ सीजन के दौरान खरीद की जाने वाली धान सहित अन्य फसलों को नियमानुसार खरीदने और मंडियों में सभी प्रकार की पुख्ता तैयारियों की समीक्षा के संबंध में मार्किट कमेटी अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। उपायुक्त ने कहा कि अभी फसल में नमी की मात्रा ज्यादा है, इसलिए किसान फसल को दो दिन सूखाकर मंडी में लाए ताकि उसकी फसल खरीदने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
मंडियों में उठान के लिए पर्याप्त मात्रा में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होनी चाहिए
उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी खरीद एजेंसियों से कहा है कि जब तक राइस मिलर्स हड़ताल पर हैं तब तक हैफेड, फूड सप्लाई और एचडब्ल्यूसी को 17 प्रतिशत तक नमी वाला पूरा धान की खरीद करेगा और उसे बोरियों में भरकर अपने गोदामों में ले जाना होगा। उन्होंने खरीद एजेंसियों से कहा कि मंडियों में उठान के लिए पर्याप्त मात्रा में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होनी चाहिए। मंडियों में किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसियों से कहा कि उठान के लिए लगाई गई गाडिय़ों के नंबर संबंधित मार्किट कमेटी के कार्यालय में चस्पा करेंगे। उपायुक्त ने सभी मार्किट कमेटी से कहा है कि वे गेट पास काटने में अविलंब न करे।
किसान को अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े, इस प्रकार की व्यवस्था बनाए। गेट पास काटने के लिए अतिरिक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर और कंप्यूटर की मांग वे आवश्यकता अनुसार भेजे ताकि ये व्यवस्था की जा सके। किसान के साथ नम्र व्यवहार रखा जाए और किसान को अपनी फसल बेचने में संतुष्टि होनी चाहिए। निर्धारित नमी के अनुसार ही फसल की खरीद होनी चाहिए। इसके अलावा मंडियों में पीने के पानी, शैड, किसान के रहने का इंतजाम, शौचालय और सफाई की पूर्ण व्यवस्था भी रखे।
डीसी ने खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे अपना स्टेशन न छोड़े। अनावश्यक रूप से छुट्टी पर न जाए। छुट्टी पर जाने से पहले वे उपायुक्त की अनुमति अवश्य लेंगे। प्रत्येक मंडी यह सुनिश्चित करेगी कि आढ़तिया सहयोग करें। प्रत्येक मंडी के लिए मंडी पर्यवेक्षक नियुक्त करें, उन्हें नमी मीटर प्रदान करें और सुनिश्चित करें कि 17 प्रतिशत मानक के भीतर कोई भी धान बिना बोरी या बिना उठाव के न रहे। मंडी में आने वाले धान की सही समय पर उठान होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीएफएससी विनीत जैन, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीएमईओ हीरालाल, डीएम हैफेड राजेश हुड्डा, मार्किट कमेटी सचिव संजीव सिंह, महावीर सिंह सैनी सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।