(Fatehabad News ) जाखल। सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जहां हम अपने काम की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं और नई पारी की शुरुआत करते हैं। यह बात गांव म्योंद कलां से सेवानिवृत्त हुए लिपिक कुसुम लता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्हें स्कूल के स्टाफ द्वारा उनके वहा पहुंचे से फुल मालाओं से स्वागत किया। बता दे की वह छात्रों व अपने साथ काम करने वालों से घुल-मिल जाती हैं। सेवानिवृत्त हुई कुसमलता ने काम करने वाले शिक्षक, कर्मियों का आभार भी जताया है, उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को मैंने अपना परिवार माना है। अपने कार्यकाल के दौरान मुझे विद्यालय के हित में कई कड़े फैसले लेने पड़े। इसमें सभी ने सहयोग दिया। इसलिए यहां जो भी समय बिता वह समय अच्छा बीता।
बता दे की कुसुम लता ने सन 1996 से सेवाएं देना शुरू किया था, जिसमें वह सबसे पहले नगर पालिका जाखल जाखल कार्यालय में अपनी सेवाएं दी तो उन्होंने उसके बाद टोहाना की नगर पालिका में अपनी सेवाएं दी, बता दे की उसके बाद इनका विभाग बदलकर शिक्षा विभाग में स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने अपनी लम्बी सेवाएं दी। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य कर्मजीत सिंह की तरफ से उन्हें सम्मानित चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार, पवन कुमार, रणजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, रविन्द्र कौर, कर्मजीत कौर, गीता, जोगेंद्र पाल कौर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : मोहल्ला में खुली दूध डेयरी को लेकर लोगों में रोष, मुख्यमंत्री के साथ अन्य विभागों को भेजी शिकायत