Fatehabad News : इंटर्नशिप के दौरान सह-शैक्षिक गतिविधियों पर बीएड कॉलेज में एक्सटेंशन लेक्चर

0
111
Extension lecture in B.Ed. College on co-curricular activities during internship
बीएड कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ जानकारियां सांझा करती मुख्य वक्ता पूजा बंसल।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में आज एलुमनी एसोसिएशन के द्वारा एक विशेष एक्सटेंशन लेक्चर का करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूजा बंसल ने ‘इंटर्नशिप के दौरान सह-शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कैसे करें‘ विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय से संगठन प्रभारी सुमन बिश्नोई द्वारा किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन भावी शिक्षकों के व्यवसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूजा बंसल ने अपने व्याख्यान में सह-शैक्षिक गतिविधियों की योजना, क्रियान्वयन और मूल्यांकन के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों के समग्र विकास के लिए इन गतिविधियों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सह-शैक्षिक गतिविधियां न केवल शिक्षण को रोचक बनाती हैं, बल्कि छात्रों की नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, खेलकूद, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने उनके व्याख्यान को प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सह-शैक्षिक गतिविधियों के महत्व और उन्हें प्रभावी ढंग से आयोजित करने की कला को समझने का अवसर प्रदान किया।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य व रक्तदान के महत्व बारे दी जानकारी