(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद की तीनों विधानसभाओं की ईवीएम राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में रखी गई है। स्ट्रॉग रूम के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद देर रात करीब दो बजे तक स्ट्रॉग रूम में ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया चलती रही।
फतेहाबाद के अलावा टोहाना और रतिया विधानसभा की ईवीएम भी यहीं रखी गई है। मंगलवार को यहीं मतगणना होगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
फतेहाबाद, रतिया और टोहाना विधानसभा की ईवीएम को लेकर अलग-अलग स्ट्रॉग रूम बनाए गए है। तीनों के बाहर अलग-अलग तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले लेयर में हरियाणा पुलिस, दूसरे में हरियाणा आर्म्ड पुलिस और तीसरे में अद्र्वसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। प्रत्येक लेयर में 8 जवान तैनात है यानि 72 जवानों को स्ट्रॉग रूम के बाहर तैनात किया गया है।
सीसीटीवी से रखी जा रही है निगरानी
स्ट्रॉग रूम के अंदर सीसीटीवी लगाए गए है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारी स्ट्रॉग रूम के अंदर सीसीटीवी के जरिए निगरानी कर रहे है।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा