Fatehabad News : विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ईवीएम प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
174
EVM training camp organized for officers and employees of various departments
  • मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण
(Fatehabad News ) टोहाना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नगर परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर विजय बंसल व वेद प्रकाश ने ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन से मत करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर विजय बंसल व वेद प्रकाश ने कर्मचारियों को वीवीपैट के माध्यम से करवाए जाने वाले मतदान के बारे बरती जाने वाली सावधानियों व पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान शुरू होने व खत्म होने तक वीवीपैट व ईवीएम के संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों बारे भी बताया।

कर्मचारी को वीवीपैट व ईवीएम की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी को वीवीपैट व ईवीएम की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चुनाव के एक-एक बिंदु को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि बाद में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि सामान की सूची के साथ ईवीएम मशीन और वीवीपैट के नंबर का बूथ से मिलान अवश्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त से 3 सितंबर तक तीन-तीन ग्रुपों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए सम्पूर्ण जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर राजेश भूकल, कालू राम, सुरेंद्र, प्रदीप कुमार, चरण कुमार, दिनेश गर्ग ने भी ईवीएम डेमो के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर कानूनगो जसवीर सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।