(Fatehabad News) टोहाना। टोहाना विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने बताया कि उम्मीदवारों की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का कमीशनिंग कार्य विधानसभा चुनाव के लिए किया जा रहा है। यह प्रक्रिया, जो यह सुनिश्चित करती है कि मशीनें सही ढंग से काम कर रही हैं और उपयोग के लिए तैयार हैं, पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी में की जा रही है।

चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता : प्रतीक हुड्डा

निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, ईवीएम मशीनों में सिंबल अपलोडिंग की प्रक्रिया चल रही है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम मशीनों को बूथ के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र का कोई भी उम्मीदवार प्रक्रिया को देख सकता है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं, जिसमें हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही, सुरक्षा के ठोस प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी जो कमीशनिंग के कार्य में लगे हैं, उन्हें इस कार्य को अत्यंत सावधानी से करना है।

कमीशनिंग के दौरान चुनाव आयोग की सभी गाइडलाइनों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार सन्नी दलाल, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, कानूनगो जसवीर सिंह, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, टोहाना विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत गांव धांगड़ में इको क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित