Fatehabad News : समाधान शिविर में हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है समाधान : उपायुक्त मनदीप कौर

0
176
Every complaint is resolved in the Samadhan camp Deputy Commissioner Mandeep Kaur
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते डीएमसी संजय बिश्रोई।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा है कि जनता के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का यथाशीघ्र निदान किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविरों में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का यथासंभव त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

समाधान शिविर में वीरवार को प्राप्त हुई 20 शिकायतें

वीरवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में डीएमसी संजय बिश्रोई ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहरी स्थानीय निकाय और संबंधित खंड के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित हुए समाधान शिविर में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया। जबकि शेष समस्याओं के निपटान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा किया जा रहा है। शिविर में शिकायत प्राप्त होते ही मौके पर संबंधित अधिकारी इन शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू कर देते है। इन शिविरों में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी स्वयं मौजूद रहते है ताकि मौके पर आमजन की शिकायतों का निपटारा हो सके।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालयों में प्रोपर्टी में नाम नहीं, नाम की गलती, प्रोपर्टी में क्षेत्र का कम या ज्यादा दर्ज होना, प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित, नई पीपीपी आईडी बनाना, प्रोपर्टी का पता ठीक करना, प्रोपर्टी का हिस्सा करवाना तथा प्रोपर्टी की लोकेशन ठीक करना आदि से संबंधित समस्याओं को सुना जा रहा है। इसके साथ ही बीडीपीओ कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की स्वामित्व योजना आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत