(Fatehabad News) फतेहाबाद। शिक्षा और रिसर्च में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से एमएम कॉलेज में पुस्तकालय विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय ‘इंफरमेशन लिटरेसी क्वालिटी एजुकेशन’ विषय पर कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार से चीफ लाइब्रेरियन डॉ. राजीव पटेरिया व डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा परमार ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक एवं एमएम कॉलेज पुस्तकालय विभाग की अध्यक्ष डॉ. संध्या अग्रवाल ने की।
उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सात दिन तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी गई विभिन्न जानकारियों बारे विस्तार से बताया। समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव पटेरिया ने सूचना का मूल्यांकन तथा महत्व के विषय में बताया वहीं डॉ. सीमा परमार ने ई-रिसोर्सिस के विभिन्न प्लेटफार्म तथा उनका उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. पटेरिया ने कहा कि सूचना का मूल्यांकन करना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक और जीवन कौशल है। सूचना का मूल्यांकन करने से, हमें जानकारी की गुणवत्ता, विश्वसनीयता, और उसके अध्ययन में क्या भूमिका हो सकती है, इस बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सूचना का मूल्यांकन करने से, हम बेहतर निर्णय लेते हैं और अधिक ठोस तर्क देते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एमएम कॉलेज ही एकमात्र ऐसा कॉलेज है जोकि विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है।
ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को लाइफ लोंग लर्नर बनाया जा सकता है। डॉ. मीनाक्षी कोहली ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ. संध्या अग्रवाल ने अंत में अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनमोल, हेमंत सहित अन्य छात्रों ने फीडबैक के माध्यम से आए हुए अतिथियों को पिछले 7 दिन में सीखे गए विषयों पर प्रकाश डाला। अंत में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी
(Refurbished laptop) अगर आप अपने बजट के अंदर दैनिक उपयोग के लिए नया लैपटॉप खरीदने…
(Samsung Galaxy M35) पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव है। इस…
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…