Fatehabad News : कर्मचारियों ने युवाओं साथ श्रमदान कर चलाया नशामुक्ति अभियान

0
132
Employees conducted anti-drug campaign by doing voluntary work with youth

(Fatehabad News) फतेहाबाद। गोरखपुर में कर्मचारियों ने युवाओं साथ श्रमदान कर चलाया नशामुक्ति अभियान l पार्क संरक्षक सोनू सिवाच के नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान । बच्चे मनप्रीत का पहला जन्मदिन पार्क में पौधारोपण कर मनाया। गांव गोरखपुर में गुल्लर वाली जोहड़ी पर स्थित पार्क व उपस्वास्थ्य केंद्र में गांव के सरकारी कर्मचारियों ने गांव के युवाओं मेरे साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया।

पार्क संरक्षक सोनू सिवाच ने अभियान का नेतृत्व किया उनके साथ इस अभियान में नवचयनित ग्राम सचिव विक्रम सिवाच, रेलवे कर्मचारी सुरेश सिवाच, शिक्षा विभाग में कार्यरत राहुल शर्मा, पीडब्लयूडी कर्मचारी मनीष शर्मा,तहसील कर्मचारी दीपक शर्मा , रविकांत ,विक्रम नैन, अमित सिवाच,परमजीत,अमन कुमार, विकी सोनी ने सामूहिक रूप से श्रमदान की शुरुआत की जिसको देखते हुए गांव के बुजुर्ग 72 वर्षीय बिरसाल सिंह, कृष्ण कुमार,मुनिया राम,शीला राम आदि ने भी अपना योगदान दिया। अशोक दतरवाल पुलिस में चयनित कर्मचारी पिछले वर्ष अपने जन्मदिन पर पांच पौधे लगाकर यहां पौधारोपण के कार्य की शुरुआत की थी तब से अब तक विभिन्न विभिन्न शुभ अवसरों पर यहां ग्रामीण पौधारोपण करते हैं।

तीन दशक पहले तक गुल्लर वाली जोहड़ी के पानी का प्रयोग पूरे गांव द्वारा पीने के लिए किया जाता था। इस मौके पर नवचयनित राहुल शर्मा ने कहा कि छुट्टी वाले दिन गांव के युवा बच्चों के साथ मिलकर श्रमदान कार्य करके कुछ रचनात्मक करके गांव को सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया है तथा इसके माध्यम से अन्य बच्चों से आह्वान किया है कि वे भी समय समय पर भी सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान दे चिट्ठा, अफीम शराब किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

रेलवे कर्मचारी सुरेश सिवाच ने आज अपने पुत्र मनवीत का पहला जन्मदिन पार्क में पौधारोपण कर मनाया व भविष्य में बच्चों के जन्मदिन पर पश्चिमी तौर तरीके छोड़कर पौधारोपण करके जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया। नवचयनित ग्राम सचिव विक्रम सिवाच ने कहा कि गांव के इस सुबह से देर रात तक बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं आते है नशा मुक्त श्रमदान के द्वारा पार्क में सफाई का कार्य किया गया है व इसके माध्यम से नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया है। आसपास के ग्रामीणों ने भी कर्मचारी और युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी