Fatehabad News : चुनाव संबधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक: आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा

0
71
Fatehabad News : चुनाव संबधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक: आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा
Fatehabad News : चुनाव संबधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक: आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा
  • आरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सैक्टर ऑफिसर के साथ की बैठक

(Fatehabad News) जाखल। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि नगरपालिका आम चुनावों को शांतिपूर्वक व पारदर्शी से करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। उन्होंने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के) जाखल में चुनाव की तैयारियों को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सैक्टर ऑफिसर के साथ बैठक कर जरूरी दिशानिर्देश दिए।

चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई

रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सैक्टर ऑफिसर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यह जरूरी है कि अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जानकारी हो।

बैठक के दौरान, उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए निष्पक्षता, सतर्कता और दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा। मतदान प्रक्रिया 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी।

पोलिंग पार्टियों की दूसरी रिहर्सल का भी आयोजन किया गया

इससे पहले पोलिंग पार्टियों की दूसरी रिहर्सल का भी आयोजन किया गया, जिसमें पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। मास्टर ट्रेनर विजय बंसल ने पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने पोलिंग पार्टियों द्वारा भरे जाने वाले सभी फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर डीएसपी उमेद सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रविसन्द्र सिंह, उप अधीक्षक मुकेश कुमार, सहायक राजेश कुमार, एबीपीओ संदीप जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान