Fatehabad News : वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत गांव धांगड़ में इको क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
119
Eco quiz and painting competition organized in village Dhangad under Wildlife Protection Week
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित पेंटिंग व इको क्विज प्रतियोगिता के अवसर पर मौजूद अधिकारीगण।
  • पेंटिंग प्रतियोगिता में संदीप व इको क्विज प्रतियोगिता में सुगंध ने पाया प्रथम स्थान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धांगड़ में कक्षा 6 से 8वीं के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता व कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों का इको क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वन्य जीव निरीक्षक रामकेश चोपड़ा ने बच्चों को मानव जीवन में वनों, वन्य जीव, पर्यावरण के बचाव में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड़ से संदीप ने प्रथम व यश ने द्वितीय स्थान, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद से विजेता व वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की इको क्विज प्रतियोगिता में सिटी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भिरड़ाना से सुगंध ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड़ से विश्वास ने द्वितीय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड़ से हिमांशी, विष्णु आदर्श विद्या मंदिर स्कूल धांगड़ से रितिका व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजलहेड़ी से अक्षीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. शारदा बिश्नोई ने प्रतियोगिता में आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों को वन्य जीव सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा जीवन में इनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वन्य जीव निरीक्षक रामकेश चोपड़ा, वन्य जीव रक्षक सुरेश कुमार, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार, अध्यापक मनोज कुमार, इंद्र सिंह, सीमा, पूजा, बंसीलाल, रामनिवास, अंतू, विमलेश, शिमला, रमेश आदि मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : आरओ डॉ. जयवीर यादव ने किया ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण