- एडीजीपी ने फतेहाबाद के 20 गांवों को नवाजा ड्रग मुक्त घोषित कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया
- एडीजीपी द्वारा अब तक 38 गांवों की पंचायतों को दिया जा चुका है ड्रग मुक्त गांव का सम्मान
(Fatehabad News) फतेहाबाद। हिसार मंडल को ड्रग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहाबाद जिला के गांव लांबा, मूसा खेड़ा, मामूपुर, मुदलिया, खासा पठान, दिगोह, ढाणी माजरा, ढाणी मसीता, ढाणी भोजराज, सरवरपुर, बोदीवाली, हरिपुरा, कुकड़ावाली, शाहिदावाली, बहलभोमिया, रजाबाद, बोसवाल को एडीजीपी हिसार मंडल डाॅ. एम रवि किरण, आईपीएस ने ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा।
गांव भोडिया खेड़ा के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल डाॅ. एम रवि किरण, आईपीएस ने 20 गांवों को ड्रग मुक्त गांव घोषित कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस भी मौजूद रही। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीजीपी हिसार मंडल डाॅ. एम रवि किरण, आईपीएस ने कहा कि आज समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है व समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।
किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए किसी का इंतजार नहीं कर सकते
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर ड्रग के बढ़ते प्रचलन से समाज को बचाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम निष्ठा से प्रयास करेंगे तो परिणाम अवश्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए किसी का इंतजार नहीं कर सकते हैं। समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करे, सशक्त एवं जागरूक समाज में कोई बुराई नहीं पनपती। एडीजीपी ने कहा कि नशे जैसी बुराई पर अंकुश लगाने के लिए हिसार मंडल पुलिस द्वारा तीन स्तर पर काम किया जा रहे हैं। पहला स्तर नशे की लत में पडे लोगों का उपचार करना तथा दूसरा स्तर सही मार्ग पर लाना और तीसरा प्रयास समाज एवं युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना ताकि कोई नया बच्चा नशे की तरफ ना जाए।
उन्होंने कहा कि प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। अब तक लगभग 2000 लोगों ने नशे को अलविदा कहा है। जो लोग नशा लेते थे उन्होंने भी पहले की अपेक्षा मात्र कम कर दी है और कुछ लोग उपचारधीन है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए खुशी की बात यह है कि कोई नया बच्चा नशे की लत में नहीं जाना पाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने कहा कि नशे की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
समाज से ड्रग्स जैसे बुराई कुछ स्थाई रूप से खत्म करने के लिए उसकी डिमांड साइड पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और समाज में किसी नशे की डिमांड नहीं होगी तो समाज अपने आप इस बुराई से दूर होता जायेगा। उन्होंने कहा कि हर परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने घर व परिवार के युवाओं का सही मार्ग दर्शन करें। उन्हे पहले से ही ड्रग जैसी बुराई बारे जागरूक कर दें ताकि बच्चे किसी की बातों में ना आ पाये व ड्रग जैसी बुराई से दूरी बनाकर रखें।
गांव भोडिया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद को ड्रग मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर 20 गांवों के सरपंचों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम में डीएसपी (मुख्यालय) जयपाल सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय, सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह, गुरुनानक पुरा चौकी इंचार्ज हंसराज, हुड्डा चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह, सहित ईलाका के विभिन्न गांवों के सरपंच एवं सैकड़ों आमजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों के सर्विस दाताओं को डीडीए डॉ. राजेश सिहाग ने झंडी दिखाकर किया रवाना