Fatehabad News : युवा शक्ति को दीमक की तरह खत्म कर रहा है नशा, खेलों से जुडक़र नशे को त्यागें युवा :ओमप्रकाश

0
69
Drug addiction is destroying youth power like termites: Om Prakash
(Fatehabad News) रतिया। अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ जिला पुलिस युवाओं को पर्यावरण और खेलों के प्रति जागरूक करने के अभियान में भी जुटी है। इसी कड़ी में आज जहां रतिया सदर थाने में युवाओं को साथ लेकर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं गांव बादलगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने का काम किया।

पर्यावरण और खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने में जुटी फतेहाबाद पुलिस

गांव बादलगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में थाना सदर रतिया के प्रभारी एसआई ओमप्रकाश और महमड़़ा चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। थाना सदर रतिया प्रभारी ओमप्रकाश ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है। इसी युवा शक्ति ने अपनी प्रतिभा के नाम पर भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया है लेकिन आज नशा नामक दीमक इस युवा शक्ति को अंदर से खत्म कर रहा है। युवाओं में नशे की बढ़ती लत बेहद चिंता का भविष्य है।

एसएचओ सहित पुलिस कर्मचारियों ने 200 पौधे लगाए

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से न हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हम अपना भविष्य भी उज्ज्वल कर सकते हैं। उन्होंने खेलों के आयोजन के लिए युवाओं को बधाई दी और पुलिस द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गांव बादलगढ के सरपंच एव सैक्डो ग्राम वासी मौजूद रहे।इसके अलावा थाना सदर रतिया प्रांगण में पौधारोपण करते हुए थाना इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश ने युवाओं को पर्यावरण बचाने की इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए आज न केवल पेड़-पौधे लगाना जरूरी है बल्कि उनकी देखभाल करना उससे ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर थाना प्रांगण में युवाओं द्वारा अनेक पौधे लगाए गए। थाना प्रांगण मे पी.एसआई प्रियंका सहित थाना के पुलिस कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।