(Fatehabad News) फतेहाबाद। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और डोर टू डोर कचरा उठाने वाले ठेका कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे इन कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों की इस समस्या को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद का प्रतिनिधिमंडल इकाई प्रधान विजय ढाका के नेतृत्व में नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर इन कर्मचारियों को जल्द वेतन का भुगतान करवाने की मांग की। अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डोर टू डोर व ठेके पर लगे कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला : विजय ढाका
नगरपालिका कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान विजय ढाका ने बताया डोर टू डोर व ठेके पर लगे कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे इन कर्मचारियों क आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की वार्षिक परीक्षा भी इसी महीने होने के कारण कर्मचारियों को स्कूल फीस व अन्य खर्चों का भुगतान भी करना अनिवार्य होता है लेकिन वेतन न मिलने से उनके सामने फीस भरने का संकट खड़ा हो गया है। इसके अलावा राशन वालों ने भी उधारी के चलते राशन देना बंद कर दिया है, जिस कारण कर्मचारी आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। विजय ढाका ने कहा कि जो सफाई कर्मचारी पूरे शहर को साफ और कचरे से मुक्त करते हैं, उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। ठेकेदार बार-बार ऐप्प से हाजिरी का कारण बताता है, जिस कारण वेतन देरी हो रही है।
इसी कारण संघ लगातार ऐप से हाजरी का विरोध जताता रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐप्प पर फोटो से हाजरी लगाना चाहती है तो जो आए दिन सीवर की सफाई करते समय जब सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है वो फोटो भी अपलोड होनी चाहिए ताकि जानता को पता चल सके कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के जो आदेश है, मैनुअल शिक्वांजिग जिसे 2013 मे पूरे भारत में प्रतिबंध लगा है, हरियाणा सरकार उन आदेशों की अहवेलना कर रही है जिसे आए दिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड, ओम प्रकाश लोट, सत्यवान टांक, नरेश राणा, वीरू रत्ति, राजा राम आदि कर्मचारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर