Fatehabad News : अच्छा बहु आयामी सुविधायुक्त अस्पताल ही मत ढूंढो, स्वस्थ रहने के लिए संयम परहेज और जीवन शैली भी ठीक करो: स्वामी दिव्यानंद जी

0
55
Don't just look for a good multi-disciplinary hospital, to stay healthy, practice restraint and improve your lifestyle: Swami Divyanand Ji
  • उन विकारों का शमन करो जो रोग होने में कारण बनते हैं

(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद के प्रतिष्ठित सद्भावना अस्पताल ने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए सफलतापूर्वक 6वें वर्ष में प्रवेश किया। इस उपलक्ष्य में हवनयज्ञ का आयोजन किया व परम पूज्य गुरूदेव डॉ.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने सत्संग प्रवचन किए। अस्पताल के एमडी डॉ.अंशुल सहगल व सीईओ डॉ.अमित आहुजा ने सपरिवार महाराज श्री से आशीर्वाद लिया व आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान श्री महाराज जी ने कहा कि आज मानसिक विकृति इतनी हो चुकी है मन बिगडऩे से लोगों का तन भी बिगड़ता जा रहा है। नींद के लिए गोली चाहिए तो पेट साफ करने के लिए भी गोली? हम लोग उन विकारों का शमन नहीं कर पा रहे, उस खान पान का त्याग नहीं हो पा रहा, जो इन विकारों में कारण बना हुआ है। हमारा दुखी होना मानो नसीब में ही लिखा है, ऐसा स्वीकार ही कर लिया है। इतना ही नहीं, पढ़े-लिखे लोग इस प्रवृत्ति के कारण जादू टोटके, गंडे ताबीज और चमत्कारों में फंसते जा रहे हैं। नित्य नए कुछ भी तो मदारी लोग प्रकट हो रहे हैं। बहुत लोगों ने तो ऐसे ठगी वाले कर्मों को धर्म कर्म ही मान लिया है।

केवल अच्छा ट्रीटमेंट नहीं संयम और परहेज भी चाहिए। लोग खुश हैं कि अब हमारे अपने ही शहर में बढिय़ा-बढिय़ा हस्पताल खुलते जा रहे हैं? अच्छी बात है एक रोगी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता किंतु क्या ऐसा अच्छा नहीं है कि हम स्वस्थ रहने का प्रयास करें और हमें इन मेडिकल सुविधाओं की जरूरत ही न पड़े। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए, बीमारी आने ही न पाए।

आज चौकीदार कौन ? जो चोर को आने ही न देवे या पहले अपनी लापरवाही से चोर को घुसने का मौका दे और फिर पकड़े? जिसमें कोई भी संभावना हो सकती है? इस अवसर पर पूर्व विधायक दुड़ाराम, प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, केएल सहगल, राजेंद्र चौधरी काका, राजीव बतरा, नरेश सरदाना, डॉ.विरेंद्र सिवाच, सुनील सचदेवा, विजय मेहता, संजय आहुजा, ओपी सरदाना, मनोज असीजा, अनिल नारंग, डॉ.पवन मेहता, डॉ.चौहान, दीपक सरदाना, सुशील बिश्नोई सहित अनेक लोगों ने शिरकत की और महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर के माध्यम से किए जा रहा है समस्याओं का समाधान