(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी राहुल मोदी के दिशा निर्देश पर जिला भर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद में भी सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएमओ डॉ. बुधराम ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का बड़ा महत्व होता है। वोट लोकतंत्र की मजबूत आधार है। प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के उपरांत प्रत्येक व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलता है और उसके वोट के माध्यम से ही देश निर्माण का कार्य होता है इसलिए प्रत्येक मतदाता का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह अपने मत रूपी अधिकार का जरूर प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हमें सभी को अपने मतदान के महत्व के बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है वहीं अपने आसपास अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करने का अवसर मिलता है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. विष्णु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। सब कार्यों से ज्यादा मतदान जरूरी है। लोकतंत्र के असली पहचान भी जब शत प्रतिशत मतदान होता है उससे होती है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना है। इस दौरान गोपाल बंसल ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद के एसएमओ डॉ. बुधराम, एडिशनल एसएमओ डॉ. गुंजन बंसल, डिप्टी सीएमओ डॉ. मेजर शरद तुली, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. जेपी शर्मा, सीएनओ प्रकाश कौर, एसएनओ राज रानी, नर्सिंग अधिकारी संदीप कुमार, आईसीएन सुमित्रा रानी, एमपीएचडब्ल्यू सुशील कुमार, सुपरवाइजर सत्यप्रकाश बिसला, गोपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी