Fatehabad News : जिला पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर का किया आयोजन

0
86
Fatehabad News : जिला पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर का किया आयोजन
Fatehabad News : जिला पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर का किया आयोजन
  • 45 मरीजो का चैकअप कर दी गई मुफ्त दवा

(Fatehabad News) भूना। जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के दिशा निर्देश पर थाना भूना में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ थाना भूना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप श्योराण ने किया। शिविर में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश की टीम ने 45 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।

लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार ने मरीजों की रक्त जांच के साथ-साथ एचआईवी,एचसीवी व एचबीएसएजी की जांच की। इस अवसर पर नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज सुन्दर मुसाफिर, उपनिरीक्षक संदीप कुमार व आसपास के गांव के सैकड़ों गणमान्यमौजूद रहें।

नशा एक सामाजिक बीमारी

थाना प्रभारी प्रदीप श्योराण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बीमारी है जो न केवल देश, समाज व परिवार के लिए घातक है, अपितु व्यक्ति के शरीर का भी नाश कर देता है। नशेड़ी व्यक्ति अनेक बीमारियों की चपेट में आ जाता हैऔर नशे का अधिक सेवन करने से कई बार व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।

एसएचओ प्रदीप ने सामाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वे समाज को नशे के चंगुल से छुड़वाने के लिए अपना अपार योगदान दें, ताकि इस बीमारी की जड़ मूल से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा या नशा तस्करी जैसी घटनाओं से लिप्त पाया जाता है तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में आई जाती है।लेकिन केवल पुलिस के प्रयासों से उक्त बीमारी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, इसके लिए आमजन को भी सहयोग करना होगा।

शिविर में नशा छुड़वाने के लिए जरूरी टिप्स दिए गए

शिविर में डॉ. गिरीश ने बताया कि नशा की दलदल में डूबे युवाओं का उपचार करने साथ-साथ 15 दिन की निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई हैं और साथ ही शिविर में नशा छुड़वाने के लिए जरूरी टिप्स दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 15 दिन केबाद मरीज अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा परामर्श लेकर दवा ले सकते हैं। नशे की दलदल मे फंसे 45 मरीजों ने एसएचओ प्रदीप श्योराण की उपस्थिति मे भविष्य मे नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : टोहाना पुलिस ने अफीम सहित एक युवक को किया गिरफ्तार