Fatehabad News : जिला पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी पंजाब के युवक को दबोचा

0
95
District police arrested a youth from Punjab accused of supplying heroin
(Fatehabad News ) रतिया। जिले को नशामुक्त करने को लेकर एक ओर जहां पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार जिला पुलिस युवाओं को जागरूक कर रही है वहीं दूसरी ओर नशा तस्करों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व जिला पुलिस द्वारा हेरोइन सहित पकड़े गए युवक से पूछताछ के आधार पर उसे हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी पंजाब के युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए युवक की पहचान मनजीत सिंह उर्फ काला पुत्र गुरदेव सिंह निवासी रियोंद कलां जिला मानसा, पंजाब के तौर पर हुई है।
इस बारे जानकारी देते हुए थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली महमहड़ा चौकी प्रभारी एएसआई सतीश ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने एएसआई रामावतार के नेतृत्व में 20 जुलाई को गश्त के दौरान गांव महमड़ा के पास से बाईक सवार युवक बलजिंदर सिंह उर्फ काला पुत्र बोहड़ सिंह निवासी महमड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इस मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर मामले में जांच कर रहे चौकी प्रभारी एएसआई सतीश ने आज उसे हेरोइन बेचने वाले युवक मनजीत सिंह को भी आज काबू कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।