Fatehabad News : श्याम की भक्ति में डूबा शहर, श्री श्याम संकीर्तन में भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

0
90
Devotees danced to the bhajans during Shri Shyam Sankirtan
श्री श्याम महासंकीर्तन में अनिल ज्याणी को सम्मानित करते श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर फतेहाबाद शहर श्री श्याम की भक्ति में डूबा नजर आया। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित महासंकीर्तन महोत्सव का। श्री राम सेवा समिति चिल्ली वाली धर्मशाला में आयोजित श्री श्याम बाबा के विशाल महासंकीर्तन महोत्सव में भारी संख्या में उमड़े श्याम भक्तों ने अपनी हाजिरी लगवाई और माथा टेका। इस महासंकीर्तन महोत्सव में जहां श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार व लाइटिंग देखने योग्य थी वहीं 56 भोग का प्रसाद व इत्र की बरसात ने माहौल को भक्ति के रंग से सरोबार कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी ने ज्योति प्रचंड कर व विधिवत पूजा अर्चना के साथ महासंकीर्तन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार गर्ग भिरड़ाना वाले थे वहीं अध्यक्षता श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान सुरेन्द्र मित्तल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ. सुभाष शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद शर्मा, श्रीराम सेवा समिति के प्रधान धर्मपाल बुढलाडिया, समाजसेवी भारत भूषण एडवोकेट, विशाल टीवी केयर से भीमसैन असीजा, रविन्द्र कुमार तायल एडवोकेट, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान राजेश गर्ग व पेस्टीसाइड एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान मंगत मित्तल ने श्याम दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।

कांग्रेस नेता अनिल ज्याणी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया महासंकीर्तन का शुभारंभ, कहा : फतेहाबाद की जनता की सेवा ही एकमात्र उद्देश्य

कार्यक्रम में उमा लहरी जयपुर, अनिल-रजनीश शर्मा फतेहाबाद, मुकेश राही व अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए श्याम भजनों पर भक्त जमकर झूमे। श्री श्याम मित्र मंडल के महासचिव विनोद गर्ग ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। महासंकीर्तन में अनिल शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। रजनीश शर्मा द्वारा प्रस्तुत लखदाता बेड़ा पार करे, उमा लहरी द्वारा प्रस्तुत ‘एक नजर कृपा की करदो लाडली श्रीराधे’, ‘सिर पर बाबा श्याम बांधे मोरछड़ी’ सहित अनेक भजनों ने माहौल को श्याम की भक्ति में डूबो दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल ज्याणी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि श्री श्याम बाबा के आशीर्वाद से फतेहाबाद की जनता की सेवा करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अगर फतेहाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह सभी फतेहाबादवासियों की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। मंच संचालन सुशील बंसल पत्रकार द्वारा किया गया। अंत में श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि अनिल ज्याणी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महेश जिंदल, भूपेन्द्र गोयल, डेनिश बजाज, कृष्ण मित्तल, कपिल मुनि, दीपक ग्रोवर, ज्ञानचंद मित्तल, नवीन बंसल, संजय अग्रवाल, सतपाल सिंगला, अनिल असीजा, सुशील भाटिया, राजेश बंसल, संदीप बंसल, अशोक गर्ग जोगी, अश्वनी मित्तल, नरेन्द्र गोयल, राजेश गोयल, नितिन मोदी सहित काफी संख्या में श्यामभक्त मौजूद रहे।