(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस के निरीक्षक देवेंद्र सिंह पदोन्नत होकर डीएसपी बन गए हैं। निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदोन्नति होने पर फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी बने देवेन्द्र सिंह नैन के कंधों पर एचपीएस का बैच लगाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सुरक्षा शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यनारायण, प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार व मुख्य लिपिक सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि गृह विभाग, हरियाणा सरकार के आदेश के तहत फतेहाबाद पुलिस के देवेन्द्र सिंह नैन को निरीक्षक पद से डीएसपी के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए थे। डीएसपी देवेंद्र सिंह नैन ने पुलिस कार्यालय में मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और पुलिस कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : ‘सखी’ प्रोग्राम के तहत एमएम कॉलेज में सेमिनार, छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक