![Detailed information was given about the increasing propagation of Hindi on World Hindi Day Fatehabad News : विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी के बढ़ते प्रचार प्रसार बारे दी गई विस्तृत जानकारी](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/Detailed-information-was-given-about-the-increasing-propagation-of-Hindi-on-World-Hindi-Day-696x392.webp)
(Fatehabad News) फतेहाबाद। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी विभाग, हिंदी विषय-परिषद एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन हमें अपनी मातृभाषा हिंदी के महत्व और उसके गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है। इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है।
विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत वर्ष 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन से हुई
हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के बढ़ते प्रचार प्रसार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत वर्ष 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन से हुई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाना और हिंदी में साहित्य, कला और विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को प्रोत्साहित करना है। हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए।
हिंदी भाषा में इतना समृद्ध साहित्य है, जिसने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने कविता और भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सहायक प्रोफेसर सरोज, कविता, भतेरी, सुमन, डॉ. मोहिना, डॉ. रीटा, संदीप आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद में विश्व हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया