(Fatehabad News ) फतेहाबाद।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला में वोट प्रतिशत बढ़ाने और नागरिकों में वोट डालने के प्रति जागरूकता लाने के लिए लघु सचिवालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो करके नागरिकों को प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा की अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही जिला की सभी तीनों सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव होगा, जिसमें वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी नागरिकों को वोट डालने का समान अधिकार दिया गया है। ऐसे में सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पहली बार वोट डालने जा रहे लोग यह गर्व की अनुभूति करें कि वे लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने वाले हैं।
वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डीसी मनदीप कौर ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट की कीमत होती है और एक वोट से ही हार या जीत हो जाती है। ऐसे में वोट की कीमत पहचाने। उन्होंने कहा कि वोट का प्रयोग अपने विवेक से करें। वोट के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। उपायुक्त ने इस दौरान सेल्फी प्वाइंट व स्वीप अभियान के बैनर तले फोटो करवाकर सबका हौंसला बढ़ाया और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, एसडीएम और फतेहाबाद के आरओ डॉ. जयवीर यादव, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।