(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। इसकी एक कॉपी आवेदनकर्ताओं को भी भेजी जाए। विभागों द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट के लिये उपायुक्त कार्यालय ने एक नई ईमेल आईडी जारी की हुई है, विभाग उस पर रिपोर्ट भेजेंगे।

शुक्रवार को समाधान शिविर में आई कुल 54 शिकायतों में से 41 शिकायतों का मौके पर हुआ समाधान

उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुन रही थी। उपायुक्त ने विभागों से कहा कि वे समाधान शिविर की गंभीरता को समझे और तय समय में अपना जवाब अवश्य दें। शिविर में आने वाली शिकायतों का निवारण करना सुनिश्चित करें। शुक्रवार को आयोजित किए गए समाधान शिविर में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 41 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया।
समाधान शिविर में शेखपुर दड़ौली निवासी देवसी राम ने कहा कि वह कैंसर पीडि़त है। उसे बस पास बनवाना है। उपायुक्त ने इस पर कारवाई करते हुए सीएमओ और रोडवेज विभाग को निर्देश दिये कि प्रार्थी का बस पास नियमानुसार बनवा कर दिया जाये। भुना वार्ड 9 के पार्षद ने शिकायत रखी की कि उनका वार्ड के घर ऊंचाई पर पड़ते है और नीचे घरों में पाइन के पानी के अवैध कनेक्शन लगाये हुए है जिसके कारण उनके घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पाती। इस पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। शिव चौक निवासी सुनीता रानी ने कैंसर पीडि़त पेंशन बनवाने की अपील की इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जरुरी आवश्यक निर्देश दिये।
समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बिजली, पानी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर डीसी ने संबंधित विभाग को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना सरकार व जिला प्रशासन का प्राथमिक ध्येय है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर एसपी आस्था मोदी, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जगदीश काजला, डीआरओ श्यामलाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, एसई ओपी बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता संजीव सहारण, सतीश कुमार, डीईओ संगीता बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली, कष्ट निवारण समिति सदस्य जगदीश राय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा को दी 3 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों की सौगात