Fatehabad News : आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें विभाग : एडीसी राहुल मोदी

0
102
Departments should ensure compliance with the model code of conduct: ADC Rahul Modi
लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हरियाणा के विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही संपूर्ण हरियाणा प्रदेश सहित जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने चुनाव से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिये कि जिला में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग की प्रचार सामग्री हटवाये। इसके अलावा गांवों और शहरों में राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गई प्रचार सामग्री को तुरंत हटाने के लिए सबंधित नगरपरिषद और विकास एवं पंचायत विभाग को दिशा निर्देश दिये।

जिला की तीनों विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को घोषित होंगे नतीजे

एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 1 अक्टूबर, 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्टूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को सख्ती से पालना करनी होगी।

एडीसी ने ली चुनाव प्रक्रिया में शामिल संबंधित अधिकारियों की बैठक

उन्होंने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी उम्मीदवार को पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले हर खर्च की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। उम्मीदवार जाति और धर्म के आधार पर वोट डालने की अपील न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे वाली सभी पार्टियों व उम्मीदवारों को चुनाव कैंपेन के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व बिना प्रलोभन के चुनाव करवाना भारत निर्वाचन आयोग की प्रमुख प्राथमिकता है जिसकी अनुपालना प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से सुनिश्चित की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों से संबंधित सरकारी संपत्तियों पर प्रचार-प्रसार की सामग्री को हटवाने के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ एवं एसडीएम को निर्देश दिए है कि गांव और शहरों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटवाने के लिए टीमों का गठन करें और नियमानुसार राजनीतिक पार्टियों से संबंधित और सरकार के विकास कार्यों सहित अन्य सभी प्रकार की प्रचार संबंधित सामग्री को हटवाएं।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, डीएमसी संजय बिश्नोई, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, जिप सीईओ सुरेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, केसी कंबोज, डीईओ संगीता बिश्नोई, गुरप्रताप सिंह, रोडवेज जीएम अजय दलाल, कार्यक्रम अधिकारी कविता रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सैंकड़ों महिलाओं ने राखी बांधकर दिया दर्शन खेड़ा को अपना समर्थन 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में विकसित भारत थीम पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस