गुरदेव सिंह, Fatehabad News:
गरीबों के लिए एक आटा, दाल और चावल ही बचे थे। केंद्र ने उस पर भी हमलाकर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। इसके विरोध में 26 जुलाई को फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पुतला फूंका जाएगा।

जनविरोधी फैसला वापस लेने की मांग

यह बात भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी के राज्य महासचिव कामरेड तेजिंद्र रतिया ने पार्टी की बैठक को कही। भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने केंद्र सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस जनविरोधी फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए तेजिन्द्र रतिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने आटा, दाल, चावल व अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह से निवाला छीना है।

मध्यम वर्गीय परिवारों को पड़ेगी मार

इस कदम से मध्यम वर्ग को भी बड़ी मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कापोर्रेट घरानों की कठपुतली बनी हुई है और आम जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि मंहगाई के खिलाफ उनकीह पार्टी द्वारा 26 जुलाई को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करके मोदी का पुतला फूंका जाएगा। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार खाद्य सामग्री पर लगाए गए जीएसटी को तुरंत वापस ले, खाद्य वितरण प्रणाली को मजबूत करके 14 खाद्य वस्तुएं सभी जरूरतमंदों को सस्ते रेटों पर दी जाए। इस मीटिंग को मनदीप नथवान, राजेश चौबारा ने भी संबोधित किया।