(Fatehabad News ) रतिया। रतिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार को लेकर युवा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा 24 सितंबर को गांव भिरड़ाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रात: 10 बजे गांव के मेन चौक में पहुंचेंगे और वोटों की अपील करेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा के दौरे को लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और कार्यकर्ता जोर-शोर से इस जनसभा और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने बताया कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से इस सीट पर कांग्रेस की एकतरफा जीत साफ नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के दौरे के बाद रतिया से जरनैल सिंह की जीत का मार्जन बढ़ेगा वहीं लोग कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाने का काम करेंगे। सुभाष खिलेरी ने कहा कि भाजपा के 10 साल के कुशासन को झेल चुकी जनता अब उसके बहकावे में आने वाली नहीं है।

भाजपा के घोषणा पत्र को वोट हथियाने की साजिश बताते हुए सुभाष खिलेरी ने कहा कि 10 साल तक भाजपा को प्रदेशवासियों की याद नहीं आई और अब संभावित हार से बौखलाए भाजपाई चिकनी-चुपड़ी बातें करके लोगों को बहकाने का काम कर रही है लेकिन जनता उसकी असलियत को अच्छी तरह जान चुकी है। जनता प्रदेश में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने की ठान चुकी है।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : सक्षम एप पर चार श्रेणियों में मतदाताओं को मिलेगा सभी सेवाओं का लाभ : उपायुक्त मनदीप कौर