Fatehabad News : चोरों ने फिर से दो दुकानों को बनाया निशाना, लाखो रुपए का सामान व नकदी चोरी

0
232
Thieves again target two shops, steal goods and cash worth lakhs of rupees
तहकीकात करती पुलिस।
(Fatehabad News) जाखल । जाखल में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त नज़र आ रहीं हैं। जहां बेखौफ चोर आएं दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।बीती रात्रि फिर अज्ञात चोरो ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए का सामान व नकदी लेकर फुर्र हो गए हैं। चोरी की यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। बताया गया है कि चोरों ने बड़ी चतुराई से दोनो दुकानों की छत पर से नीचे आकर दुकान का गेट तोड़कर प्रांगण में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित दुकानदारों ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर चोरों की पहचान कर जल्द पकड़ने की मांग की है। पीड़ित दुकान मालिक अमित कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के समीप वो रेडीमेड कपड़ों व जनरल स्टोर की दुकान करता है। उसने बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से नोटो के नए हार, नए नोटो के नए पैकेट सहित कीमती सामान चुरा ले गए हैं। चोरी की यह घटना उसकी दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें चोर चोरी करते साफ़ दिखाई दे रहे हैं। अज्ञात चोर दुकान की छत से नीचे आकर दुकान का गेट तोड़कर दुकान में घुसे हैं। पीड़ित दुकानदार की माने तो चोरी की इस घटना से उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरे मामले में मेहरोक स्वीटस के मालिक राजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से करीब छह हजार रुपए नकदी चोरी कर के ले गए हैं।

क्या कहते है जाखल थाना प्रभारी

जब इस बारे में जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस मामले में शिकायत मिली है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।