(Fatehabad News) फतेहाबाद। कृषि उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने सहायक कृषि अभियंता फतेहाबाद के कार्यालय में उपलब्ध फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि उपकरणों (1 ट्रेक्टर, 1 स्ट्रॉ बेलर, 1 स्ट्रॉ रेक व 1 लेजर लैंड लेवलर) के तीन सैट को निर्धारित किराए पर चलाने के लिए जिला के गांव ढाणी मसीतावाली व तमासपुरा के सर्विस दाताओं को झड़ी दिखा रवाना किया।
सर्विस दाताओं द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि उपकरणों के माध्यम से जिला फतेहाबाद में पराली प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। डीडीए डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभाग द्वारा पराली प्रबंधन करने वाले किसानो को 1000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस मौके पर सहायक कृषि अभियंता पवन कुमार, उप मंडल अधिकारी भीम सिंह, खंड कृषि अधिकारी जय कुमार, कृषि विकास अधिकारी (फर्म यंत्र) दीपक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।