Fatehabad News : फसल अवशेष प्रबंधन पर गांव रायपुर में डीडी किसान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

0
3
DD Kisan organized a program on crop residue management in Raipur
फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर गांव रायपुर में आयोजित डीडी किसान कार्यक्रम में जानकारी देते विषय विशेषज्ञ व उपस्थित किसान।

(Fatehabad News) रतिया। जिला में डीडी किसान फसल अवशेष प्रबंधन पर केंद्रित एक विशेष एपिसोड खंड रतिया के गांव रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों को फसल अवशेषों के स्थायी प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीतियों के साथ शिक्षित और सशक्त बनाना रहा। यह एपिसोड कंपोस्टिंग और मल्चिंग जैसे नवीन तरीकों और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

डीडी किसान कार्यक्रम के माध्यम से टीटीसी हिसार के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने मृदा स्वास्थ्य को बढ़ाने, प्रदूषण को कम करने और कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फसल के अवशेषों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन कैसे करें कि भी जानकारी दी, ताकि एक स्थायी कृषि भविष्य में योगदान दिया जा सके।

सहायक कृषि अभियंता डॉ. पवन कुमार ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न स्कीमों, अनुदान पर दिए जाने वाले नवीन कृषि यंत्रों के बारे बताया गया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा किसानों से प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले किसानों को पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान सहायक कृषि अभियंता डॉ. पवन कुमार, कृषि विकास अधिकारी (फर्म यंत्र) दीपक व किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत : उपायुक्त मनदीप कौर