• उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी अधिकारियों की बैठक लेकर खरीद कार्यों की समीक्षा की

Fatehabad News | फतेहाबाद । उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे खरीदे गए धान का जल्द से जल्द उठान करें। सभी खरीद एजेंसियां वीरवार तक 90 प्रतिशत से अधिक खरीदे गए धान का उठान कर लें। इसके साथ ही सभी खरीद एजेंसियां यह भी ध्यान रखें कि किसान को तय समय में भुगतान किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद गए धान का शत प्रतिशत भुगतान किसानों को जल्द से जल्द करवाएं। वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में धान खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और मार्किट कमेटी के सचिवों की बैठक लेकर धान खरीद कार्यों की समीक्षा कर रही थी।

उपायुक्त ने भुंदड़वास, ब्राह्मणवाला, जाखल, धारसूल, नन्हेड़ी, बोडा, चांदपुरा और बबनपुर खरीद केंद्रों से उठान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन खरीद केंद्रों पर औसतन कम है, इसलिए वीरवार तक 90 प्रतिशत से ज्यादा उठान करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों से कहा कि निर्धारित दिनों में एजेंसियां खरीद अवश्य करें। कोई भी दिन छुटना नहीं चाहिए। 15 नवंबर तक जिला में खरीद पूर्ण कर ली जाए।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक पांच लाख 95 हजार 366 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उठान कार्य में एजेंसियों को तेजी लानी होगी। अभी तक मंडियों से पांच लाख 25 हजार 625 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है। यह उठान जल्द से जल्द करवाया जाए।

उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसियों ने अभी तक 1203.26 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया है जो उठान का 99 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसे शत प्रतिशत किया जाए। इस अवसर पर डीएफएससी विनीत जैन, जीएम राजेश हुड्डा, मार्किट कमेटी सचिव महावीर सिंह, संदीप लौहान, बलवान सिंह, यशपाल मेहता सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया जिले का दौरा