Fatehabad News : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी मनदीप कौर ने ली अधिकारियों की बैठक

0
64
DC Mandeep Kaur held a meeting with officials regarding preparations for Independence Day celebrations
लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देती उपायुक्त मनदीप कौर।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मनदीप कौर ने जिलाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले देश के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने चाहिए।
बैठक में उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों के लिए एडीसी राहुल मोदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सीटीएम को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनकी ड्यूटियां लगवाई गई है वे समय पर अपनी तैयारियां पूरी करें और स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा फ्लैग का प्रबंध करने के निर्देश दिए

उपायुक्त मनदीप कौर ने डीएसपी पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा फ्लैग का प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को पांच अगस्त से बच्चों को रिहर्सल शुरू करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी व शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था करने, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण को निगम को समारोह स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति व जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर रंगोली आदि का कार्य महिला एवं बाल विकास, मंच की व्यवस्था जिला नगरायुक्त कार्यालय को करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक़ों की मुरम्मत व रखरखाव तथा सफेद चुने की पट्टी तथा डिवाइडरों को ठीक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अग्रिशमन विभाग को गाडिय़ों की समुचित व्यवस्था रखे तथा पुलिस लाइन के द्वार व शहीद स्मारक को साफ करने के निर्देश दिए। तहसीलदार व बीडीपीओ फतेहाबाद को कार्यक्रम में वीआईपी, स्वतंत्रता सैनानियों व उनके आश्रितों आदि के बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को पांच अगस्त से ही रिहर्सल के दौरान पर्याप्त दवाइयों सहित एंबुलेंस की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रगान की प्रस्तुति देने वाले बच्चें पूर्ण ड्रेस में हो।

उपायुक्त मनदीप कौर ने महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बागवानी विभाग को पर्याप्त मात्रा में गमले स्थापित करने तथा डीईटीसी को वीआईपी के लिए मैमेंटों इत्यादि की जिम्मेवारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रगान की प्रस्तुति देने वाले बच्चें पूर्ण ड्रेस में हो। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग संबंधित विभागों से तालमेल स्थापित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय समारोह की पूर्ण रिकॉर्डिंग संबंधित विभाग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की सूची सोमवार 5 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में भिजवाने के भी निर्देश दिए।  इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएमसी संजय बिश्रोई, जिप सीईओ सुरेश कुमार, डीआरओ श्यामलाल, डीएसपी जगदीश काजला, डीडीपीओ अनूप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रभारी मौजूद रहे।