Fatehabad News : डीसी और एसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण, किए जा रही व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

0
75
DC and SP inspected the counting centre and took feedback on the arrangements being made
राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देती उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर। साथ हैं एसपी आस्था मोदी।
  • राजकीय महिला कॉलेज, भोडिया खेड़ा में बनाया जाएगा मीडिया सेंटर, दी जाएगी राउंड वाइज रिपोर्ट

(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में जिला के टोहाना, फतेहाबाद व रतिया विधानसभा सेगमेंट के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज में बनाये जाने वाले मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को राउंड वाइज गणना की अपडेट देने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

24 घंटे अर्ध सैनिक बल व हरियाणा पुलिस के जवान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात किए गए

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि स्ट्रांग रूम थ्री लेयर सुरक्षा में हैं। 24 घंटे अर्ध सैनिक बल व हरियाणा पुलिस के जवान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के नोडल अधिकारी लगाये गये हैं। जो शिफ्ट के अनुसार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान टेबल लगाने, एजेंट के बैठने, स्ट्रांग रूम से मशीनों को लाने आदि सभी जरूरी प्रबंधों की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला की तीनों विधानसभाओं के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में मतगणना 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

उन्होंने स्ट्रॉंग में सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम के सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम करने चाहिए। मतगणना केंद्र में एक अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें तीनों विधानसभाओं के मतगणना कार्यों का निरंतर अवलोकन होगा। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की ड्यूटी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए। सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना के दिन जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगी है वे सभी तयसमय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर डीएसपी कुलवंत सिंह, आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, बीडीपीओ अनिल कुमार, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सिहाग, एडीओ गजेंद्र सिंह, सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : पोलिंग पार्टियां आपसी समन्वय से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए चुनाव: आरओ प्रतीक हुड्डा