Fatehabad News : किक बॉक्सिंग में डीएवी नागपुर की खिलाड़ी यशिका ने मारी बाजी, अब जिला स्तर पर दिखाएगी दमखम

0
155
DAV Nagpur player Yashika won in kick boxing
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेती डीएवी नागपुर की खिलाड़ी यशिका।
(Fatehabad News) फतेहबाद। गुरूकुल मताना में हुई खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल नागपुर की छात्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए जिला स्तरीय मुकाबलों में अपना जगह पक्की की है। स्कूल की छात्रा यशिका ने किक बॉक्सिंग में अपने विरोधियों को धूल चटाते हुए बाजी मारी, जिसके आधार पर उसका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
किक बॉक्सिंग में यशिका इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुकी है और गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। जिला प्रशासन द्वारा भी यशिका को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। ब्लाक स्तरीय खेलों में परचम लहराकर स्कूल पहुंची होनहार खिलाड़ी यशिका का स्वागत करते हुए स्कूल के डायरेक्टर राकेश मेहता, चेयरपर्सन रंजू मेहता व प्रिंसीपल प्रियंका भारद्वाज ने उसे बधाई दी और आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन को जारी रखने का आशीर्वाद दिया। चेयरपर्सन रंजू मेहता ने कहा कि ऐसे होनहार छात्राओं पर स्कूल को गर्व है। यशिका ने साबित कर दिखाया है कि आज के युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं है। लड़कियां आज परिवार के लिए बोझ न होकर, परिवार की आन-बान और शान है।