Fatehabad News : फतेहाबाद में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने में श्रेय स्व. देवराज बतरा को : स्वामी दिव्यानंद

0
64
फतेहाबाद में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने में श्रेय स्व. देवराज बतरा को : स्वामी दिव्यानंद
फतेहाबाद में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने में श्रेय स्व. देवराज बतरा को : स्वामी दिव्यानंद

(Fatehabad News) फतेहाबाद। एमएम एजुकेशन सोसायटी फतेहाबाद के पूर्व प्रधान स्व. देवराज जी बतरा की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मनोहर मैमोरियल कॉलेज में आज मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के साथ-साथ कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता ज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ‘भिक्षु’ तपोवन, हरिद्वार द्वारा अपने करकमलों से किया गया। स्वामी जी ने स्व. देवराज बतरा द्वारा फतेहाबाद में शिक्षा रूपी प्रकाश फैलाने के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्वामी जी ने कहा कि लोगों में शिक्षा रूपी ज्ञान बांटने से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं हो सकता और फतेहाबाद में बतरा परिवार लोगों को शिक्षित करने के लिए जो कार्य कर रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।

एमएम कॉलेज में स्व. देवराज जी बतरा की पुण्यतिथि पर लगा मेगा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैम्प में सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

रक्तदान कर रहे युवाओं को आशीर्वाद देते हुए स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी को बचाना सही मायने में मानवता की सेवा है। उन्होंने युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ व मैनेजमेंट सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। बतरा परिवार से डॉ. यजुर राज बतरा व रिशी राज बतरा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर डॉ. सीएल महतानी, एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बतरा, प्रधान राजीव बतरा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, वरिष्ठ सदस्य सुनील सचदेवा, एमएम एजुकेशन कॉलेज के उपप्रधान संजय बत्रा, रमिता बतरा, रोजी महतानी, रिचा बतरा, नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, पूर्व प्राचार्य डॉ. केके अरोड़ा, सुदर्शन मल्होत्रा, प्रो. आरके कौशिक सहित सभी मैनेजमेंट सदस्यों ने भी भाग लिया और स्व. देवराज जी बतरा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर की अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया और रक्तदान कर कॉलेज को ऊंचाईयों तक ले जाने वाले स्व. देवराज जी बतरा को अपनी श्रद्धांजली दी। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जोकि जरूरतमंदों की जान बचाने के काम आएगा।

इसके अलावा कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य जांच कैम्प में चिकित्सा अधिकारी डॉ. यजुर राज बतरा, न्यूरो सर्जन डॉ. चेतन वधवा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकुश अरोड़ा व डॉ. नवीन खोखर, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शुभम महतानी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वरूण अरोड़ा, जनरल मेडिसिन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि महतानी, कान-नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनदीप कौर मान, जनरल सर्जन डॉ. शुभम महतानी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कृष्ण नारंग सहित अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर में एमएम एजुकेशन सोसायटी द्वारा नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों व चिकित्सकों का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी